साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सर्विस सेक्टर का ग्रोथ

नयी दिल्ली : बाजार की परिस्थितियों में सुधार और नए आर्डर की मदद से देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त में साढे तीन साल के उच्चतम स्तर पर रही लेकिन रोजगार सृजन का रुझान अपेक्षाकृत फीका रहा. यह बात एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वेक्षण में सामाने आयी है. निक्केइ इंडिया सेवा खरीद प्रबंधक सूचकांक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 3:43 PM
an image

नयी दिल्ली : बाजार की परिस्थितियों में सुधार और नए आर्डर की मदद से देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त में साढे तीन साल के उच्चतम स्तर पर रही लेकिन रोजगार सृजन का रुझान अपेक्षाकृत फीका रहा. यह बात एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वेक्षण में सामाने आयी है. निक्केइ इंडिया सेवा खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अगस्त में 54.7 पर रहा जो जुलाई में 51.9 पर था. सूचकांक में 14 महीनों से लगातार वृद्धि हुई है.सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि और नीचे रहना संकुचन का संकेतक है.

आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री और सर्वेक्षण रपट की लेखिका पॉलियाना डी लीमा ने कहा, ‘‘सेवा क्षेत्र में अगस्त माह के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन दिखा। गतिविधियों में बढोतरी में मुख्य भूमिका नए कारोबार की रही.’ पीएमआई सेवा वृद्धि दर साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर रही और कंपनियों ने मुख्य तौर पर इसे बाजार की बेहतर स्थितियों से जोडा.
निजी क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में बढोतरी जाहिर करते हुए विनिर्माण उत्पादन में वृद्धि के साथ निक्केइ इंडिया मिश्रित पीएमआई उत्पादन सूचकांक भी अगस्त में 42 महीने के उच्चतम स्तर 54.6 पर पहुंच गया जो जुलाई में 52.4 पर था.इस बीच रोजगार के मामले में अगस्त में हल्की गिरावट रही. रोजगार में पिछले साल सितंबर से पहली बार गिरावट हुई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version