446 अंकों की तेजी के साथ 29000 के बेहद करीब बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर के कारोबार के बाद रिकार्ड बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 446 अंकों की बढ़त के साथ 29000 के स्तर के बेहद करीब बंद हुआ. सेंसेक्स में 1.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 10:20 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर के कारोबार के बाद रिकार्ड बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 446 अंकों की बढ़त के साथ 29000 के स्तर के बेहद करीब बंद हुआ. सेंसेक्स में 1.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब ढेड फीसदी या 133 अंकों की बढ़त के साथ 8,943 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. मिडकैप के शेयर 243 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 120 अंकों की तेजी दर्ज की गई. एक समय सेंसेक्स 29000 के रिकार्ड स्तर को भी पार कर गया था.

विदेशी बाजारों में मजबूती के रझान के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 249 अंक चढा. इसके अलावा सेवा क्षेत्र में अगस्त माह में साढे तीन साल में सबसे तेज वृद्धि और डालर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी कारोबारी रुझान को समर्थन मिला. सूचकांक आज 248.75 अंक या 0.87 प्रतिशत चढकर 28,780.86 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में शुक्रवार के सत्र में 108.63 अंकों की बढोतरी दर्ज हुई थी.

शेयर बाजार कल गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद थे. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 68.10 अंक या 0.77 प्रतिशत चढकर 8,877.75 पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह और निवेशकों की ओर से बिकवाली बरकरार रहने से भी कारोबारी रुझान को बल मिला.

Next Article

Exit mobile version