23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में मुनाफावसूली हावी, 39 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 8,933 पर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली के कारण टूट गया और मंगलवार की रिकार्ड बढ़त से नीचे फिसल गया. मुनाफावसूली के बाद भारतीय बाजार में 39 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10 अंकों की गिरावट के साथ 8,933 अंक पर […]

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली के कारण टूट गया और मंगलवार की रिकार्ड बढ़त से नीचे फिसल गया. मुनाफावसूली के बाद भारतीय बाजार में 39 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10 अंकों की गिरावट के साथ 8,933 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप के शेयर भी नुकसान में रहे, लेकिन स्मॉलकैप के शेयर अभी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. मंगलवार को बाजार में रिकार्ड 400 से अधिक अंकों की बढ़त दर्ज की गयी.

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच वाहन तथा बैंक शेयरों में लिवाली के जोर से सेंसेक्स कल 446 अंक उछलकर 17 महीने के उच्च स्तर 28,978.02 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 133.35 अंक की मजबूती आई. अमेरिकी फेडरल द्वारा इस महीने में ब्याज दर में वृद्धि की संभावना कमजोर पडने से वैश्विक स्तर पर धारणा मजबूत हुई. उर्जिट पटेल के कार्यभार संभालने का भी सकारात्मक प्रभाव पडा.

सेंसेक्स कल तेजी के साथ खुला और एक समय 29,000 अंक को पार कर 29,013.40 अंक पर पहुंच गया था. बाद में यह 445.91 अंक या 1.56 प्रतिशत की अच्छी-खासी तेजी के साथ 28,978.02 अंक पर बंद हुआ. 11 जुलाई के बाद एक दिन की सबसे बडी तेजी है. उस दिन यह 499.79 अंक मजबूत हुआ था. 15 अप्रैल 2015 के बाद आज पहली बार सेंसेक्स 29,000 के उपर गया था. एनएसई निफ्टी भी 133.35 अंक या 1.51 प्रतिशत की बढत के साथ 8,943.00 अंक पर बंद हुआ.

एक समय यह 8,950.85 अंक पर पहुंच गया था. मिड-कैप सूचकांक 1.84 प्रतिशत तथा स्माल-कैप सूचकांक 0.95 प्रतिशत मजबूत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें