9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST के क्रियान्वयन के लिए समय कम है : अरुण जेटली

नयी दिल्ली : एक अप्रैल को मुश्किल लक्ष्य करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार के पास वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए समय कम है लेकिन कहा कि वह निश्चित तौर पर इसके लिए प्रयास करेंगे. केंद्र ने अगले साल अप्रैल से इस महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर […]

नयी दिल्ली : एक अप्रैल को मुश्किल लक्ष्य करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार के पास वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के लिए समय कम है लेकिन कहा कि वह निश्चित तौर पर इसके लिए प्रयास करेंगे. केंद्र ने अगले साल अप्रैल से इस महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर प्रणाली, जीएसटी को लागू करने का लक्ष्य रखा है. जेटली ने यहां इकॉनामिस्ट इंडिया समिट में कहा, ‘हमने बेहद कठोर लक्ष्य रखा है और इसकी वजह है यह कि जीएसटी सुधार के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर आकांक्षा शामिल है और 20-25 दिन के भीतर राज्य दर दर इसका अनुमोदन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें सबसे अधिक फायदा हो रहा है.’

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की संग्रह व्यवस्था की प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं और इन्हें अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाना बरकरार है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्वीकृत प्रदान किए जाने के बाद संविधान संशोधन विधेयक को अधिसूचिम किया जाएगा. जेटली ने कहा कि अधिसूचना जारी करने और जीएसटी परिषद के गठन के बाद निश्चित तौर पर कुछ लंबित मामले हैं जिनका परिषद समाधान करेगी.

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारे पास ऐसा करने के लिए सितंबर, अक्तूबर का महीने और नवंबर का कुछ हिस्सा है. बहुत काम करना है.’ जीएसटी लागू करने के संबंध में समयसीमा के बारे में पूछने पर जेटली ने कहा, ‘राज्यों को अपने कानून पारित करने हैं. अब यदि आप इस पर निगाह डालते हैं तो यह बेहद कठोर लक्ष्य है और हमारे पास समय कम है. मैं निश्चित तौर पर प्रयास करना चाहूंगा.’

जेटली ने कहा कि केंद्रीय कानून – जीएसटी और आईजीएसटी का पारित होना सरकार के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक कानूनों में से एक है. उन्होंने कहा, ‘सरकार से बाहर भी आर्थिक प्राथमिकताओं के लिहाज से यदि आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा कि निश्चित तौर पर जीएसटी लागू करना शीर्ष प्राथमिकता है.’ संसद ने जीएसटी कार्यान्वयन के लिए संविधान संशोधन विधेयक पारित किया है. राज्यों ने भी पर्याप्त संख्या में विधेयक को पारित किया है. जएसटी में सभी तरह के अप्रत्यक्ष कर समाहित हो जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें