इंतजार हुआ खत्म, आईफोन 7 लांच, जानिये क्या होगी खूबियां

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की दिग्गज टेक्नॉलोजी कंपनी एप्पल आज आइफोन-7 और आइफोन-7 प्लस लॉन्च कर दिया. लंबे अरसे से एप्पल के दिवाने इस फोन का इंतजार कर रहे थे. इस फोन में वो सारी खूबियां है जो एप्पल जैसी कंपनी से उम्मीद की जा रही थी. लॉन्‍च का कार्यक्रम सैन फ्रांसिस्को में रखा गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 11:00 PM

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की दिग्गज टेक्नॉलोजी कंपनी एप्पल आज आइफोन-7 और आइफोन-7 प्लस लॉन्च कर दिया. लंबे अरसे से एप्पल के दिवाने इस फोन का इंतजार कर रहे थे. इस फोन में वो सारी खूबियां है जो एप्पल जैसी कंपनी से उम्मीद की जा रही थी. लॉन्‍च का कार्यक्रम सैन फ्रांसिस्को में रखा गया था.

हालांकि भारत में अभी इस फोन को खरीदने की चाहत रखने वालों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. आइफोन7 भारत में यह 26 सितंबर को लॉन्च होगा. इसके बाद ही भारतीय ग्राहक इसे खरीद सकेंगे. कंपनी के परंपरा के मुताबिक इन आइफोन्स को भी कंपनी के सीईओ ने ही लॉन्च किया. आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ टिम कुक हैं जिन्होंने एप्पल इवेंट का मंच संभाला. उन्होंने एक एक करके फोन की खूबियां गिनायी. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे यह फोन पुराने फोन की तुलना में बेहतर है.

इसमें कौन – कौन सी खूबियां जोड़ी गयी है
इस फोन के बैटरी बैकअप में काफी सुधार किया गया है. एप्पल के इनबिल्ड सॉफ्टवेयर में भी कई अपडेट की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही एप्पल इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों ने इसे अपडेट करना शुरू कर दिया. एप्पल म्यूजिक को अबतक 1.7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
16 सितंबर से यह फोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध होगा. नये फोन में स्टीरियो स्पीकर मौजूद है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों कर आप अपने पसंदीदा गानों की धुन पहुंचा सकते हैं. इससे आपका सफर औऱ मजेदार होगा और ग्रुप में सभी एक साथ गाने सुन सकेंगे. संभालेंगे. खबरों की मानें तो भारत में इसकी कीमत करीब 63 हजार रुपये होगी जो आइफोन रखने वालों को आकर्षित करेगी.
इस फोन में मारियो गेम को नये रूप में पेश किया गया है. मारियो वो गेम है जो भारत में भी काफी लोकप्रिय है. इस गेम का नाम सुपर मारियो रखा गया है. इस एप्स की तय कीमत होगी और इसी साल से इसे एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. टीम कुक ने कहा कि हम गेम पर विशेष ध्यान दे रहे हैं ऐप स्टोर पर 50 हजार से ज्यादा गेम्स उपलब्ध हैं. कुक ने स्टेज संभालते ही सबसे पहले ऐपल म्यूजिक पर बात करना शुरू किया. इस मौके पर ऐपल वॉच ‘सीरीज 2’ काभी लॉन्च कर दिया गया है. यह स्विमिंग प्रूफ वॉच है. इस वॉच में कई ऐसी सुविधाएं दी गयी है जो आपके दिनचर्या को और आसान कर देगी. इसमे जीपीएस की सुविधा है. इसके अलावा इसमें कई ऐसी सुविधा है जो आपको बेहद पसंद आयेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version