थमा सेंसेक्स का मुनाफा, शुरुआती कारोबार में 10 अंकों की गिरावट
मुंबई : रिकार्ड स्तर पर बढ़त बनाने के बाद आज फिर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 10 अंक की गिरावट के साथ 28,916 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,909 अंक पर पहुंचा. मिडकैप […]
मुंबई : रिकार्ड स्तर पर बढ़त बनाने के बाद आज फिर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 10 अंक की गिरावट के साथ 28,916 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,909 अंक पर पहुंचा. मिडकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में अभी भी तेजी दर्ज की जा रही है. स्मॉलकैप के शेयरों में 75 अंकों की तेजी दर्ज की गई.
बुधवार को चुनींदा शेयरों में बिकवाली दबाव के चलते सेंसेक्स की तेजी थम गई जहां सेंसेक्स 52 अंक टूटकर 28,926.36 अंक पर बंद हुआ और इस तरह से सेंसेक्स में दो दिन की तेजी पर विराम लग गया. बीएसई का 30 शेयर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान 29,067.84 की ऊंचाई को छू गया था हालांकि मुनाफा बिकवाली के चलते बाद में यह 51.66 अंक या 0.18 प्रतिशत टूटकर 28,926.36 अंक पर बंद हुआ.
बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 554.54 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टाक एक्चेंज का निफ्टी 25.05 अंक टूटकर 8,917.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,968.70 व 8913.35 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.