सेंसेक्स 248 अंक टूटकर बंद, वैश्विक बाजार का असर

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक की गिरावट के साथ 17 माह के उच्च स्तर से नीचे आ गया. उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु बम के परीक्षण के बाद वैश्विक स्तर पर बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. साथ ही घरेलू निवेशकों ने वृहत आर्थिक आंकडे से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 10:30 AM

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 248 अंक की गिरावट के साथ 17 माह के उच्च स्तर से नीचे आ गया. उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु बम के परीक्षण के बाद वैश्विक स्तर पर बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. साथ ही घरेलू निवेशकों ने वृहत आर्थिक आंकडे से पहले सतर्क रुख अपनाया. यूरोपीय केंद्र बैंक (ईसीबी) के नये प्रोत्साहन उपायों को आगे बढाये जाने को ले कर अनिश्चितता से भी धारणा कमजोर हुई.

बीएसई के मिड-कैप और स्माल-कैप सूचकांकों में क्रमश: 0.99 प्रतिशत तथा 0.47 प्रतिशत की गिरावट आयी. साप्ताहिक आधार पर देखें तो सेंसेक्स 265.14 अंक या 0.92 प्रतिशत तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज :एनएसई: का निफ्टी 57.05 अंक या 0.64 प्रतिशत मजबूत हुए.तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में बढत के साथ 29,062.90 अंक पर खुला. लेकिन बाद में गिर कर 28,755.08 अंक पर चला गया। अंत में यह 248.03 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,797.25 अंक पर बंद हुआ.पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 85.80 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,866.70 अंक पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version