हवाई सफर के दौरान सैमसंग गैलेक्सी नोट -7 पर बैन !

नयी दिल्ली : दुनियाभर में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी विस्फोट की खबरों के बीच आज भारत सरकार के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सैमसंग गैलेक्सी नोट -7 को हवाई सफर के दौरान प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. हालांकि डीजीसीए ने कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट -7 को हैंड बैग्स में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:50 PM

नयी दिल्ली : दुनियाभर में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी विस्फोट की खबरों के बीच आज भारत सरकार के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सैमसंग गैलेक्सी नोट -7 को हवाई सफर के दौरान प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. हालांकि डीजीसीए ने कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट -7 को हैंड बैग्स में यात्री ले जा सकेंगे लेकिन फ्लाइट के दौरान स्विच ऑफ रखना होगा. नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि भविष्य में इस फैसले में बदलाव किया जा सकता है.

गैलेक्सी नोट -7 को सैमसंग ने किया था रिकॉल
सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी नोट -7 को रिकॉल करने का फैसला लिया था. सैमसंग मोबाइल डिवीजन के हेड कोह डोंग जॉन ने आज शुक्रवार को बताया कि दुनिया के दस देशों में फिलहाल इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने इस घोषणा के साथ बैटरी फटने की शिकायत पर ग्राहकों से माफी मांगी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version