त्योहारी सीजन से पहले 10 हजार से अधिक पार्टटाइम जॉब देगी फ्लिपकार्ट

नयी दिल्ली : इकामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट त्योहारी सीजन से पहले अपनी डिलीवरी व लाजिस्टिक्स सेवाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए 10,000 से अधिक अस्थायी कर्मचारी रखेगी. उल्लेखनीय है कि आनलाइन खुदरा या इकामर्स कंपनियां आगामी त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढाने के लिए विभिन्न पेशकश शुरू करने की तैयारी में हैं. फ्लिपकार्ट के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 12:20 PM

नयी दिल्ली : इकामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट त्योहारी सीजन से पहले अपनी डिलीवरी व लाजिस्टिक्स सेवाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए 10,000 से अधिक अस्थायी कर्मचारी रखेगी. उल्लेखनीय है कि आनलाइन खुदरा या इकामर्स कंपनियां आगामी त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढाने के लिए विभिन्न पेशकश शुरू करने की तैयारी में हैं. फ्लिपकार्ट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नितिन सेठ ने कहा, ‘त्योहारी सीजन आने के साथ ही हमें उम्मीद है कि साल सेल अधिक अच्छी व बेहतर होगी.’

उन्होंने कहा, ‘आपूर्ति के वैकल्पिक माडल की नयी क्षमताओं के साथ-साथ हम देश भर में डिलीवरी व लाजिस्टिक्स सेवाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए 10,000 से अधिक अस्थायी भर्तियां करने की सोच रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ये भर्तियां त्योहारी सीजन में भारी मांग की अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए की जाएंगी.

उल्लेखनीय है कि प्रतिद्वंद्वी स्नैपडील ने भी 15 सितंबर से 15 नवंबर के बीच 10000 अस्थाई नौकरियां देने की उम्मीद जताई है. सेठ ने फ्लिपकार्ट से 800 लोगों की छंटनी संबंधी रपटों को खारिज कर दिया और कहा कि ‘ये सब गलत व आधारहीन है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version