सीएनजी 15 रुपये,पीएनजी 5 रुपये सस्ती
नयी दिल्ली : शहरी उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी 15 रुपये प्रति किलोग्राम यानी करीब 30 प्रतिशत और पाइप वाली रसोईं गैस 5 रुपये घन मीटर यानी करीब 20 प्रतिशत सस्ती होने जा रही है. सरकार द्वारा दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शहरों में परिवहन के लिए सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पाइप नेटवर्क से पहुंचाई जाने […]
नयी दिल्ली : शहरी उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी 15 रुपये प्रति किलोग्राम यानी करीब 30 प्रतिशत और पाइप वाली रसोईं गैस 5 रुपये घन मीटर यानी करीब 20 प्रतिशत सस्ती होने जा रही है. सरकार द्वारा दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शहरों में परिवहन के लिए सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पाइप नेटवर्क से पहुंचाई जाने वाली रसोईं गैस (पीएनजी) का वितरण करने वाली कंपनियों को सस्ती रसोई गैस की आपूर्ति बढाने के निर्णय से इनकी उपभोक्ता कीमतों में कमी संभव हुआ है.
पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि सरकार ने सिटी गैस वितरण कंपनी को अब घरेलू स्नेतों से प्राप्त प्राकृतिक गैस की आबंटित मात्रा 80 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत करने का निर्णय किया है. ऐसा पेट्रोरसायन, स्टील, और तेलशोधन क्षेत्र के घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में कटौती कर के किया जाएगा. महंगी आयातित एलएनजी की जगह घरेलू स्नेतों की सस्ती गैस की अतिरिक्त आपूर्ति होने से दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी की कीमतें घटेंगी. इससे पाइप नेटवर्क से गैस प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की रसाईं गैस भी सस्ती होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.