सहारा समूह इस साल 56,000 नये कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा
मुंबई:सहारा समूह इस साल 56,000 नये कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा साथ हीं वह करीब 32,400 करोड़ रुपये का निवेश भी करने की तैयारी में है. सुप्रीम कोर्ट के जरिये सेबी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सहारा समूह ने एक घोषणा से सबको चौंका दिया. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट पिछले काफी समय से सहारा […]
मुंबई:सहारा समूह इस साल 56,000 नये कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा साथ हीं वह करीब 32,400 करोड़ रुपये का निवेश भी करने की तैयारी में है. सुप्रीम कोर्ट के जरिये सेबी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सहारा समूह ने एक घोषणा से सबको चौंका दिया.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट पिछले काफी समय से सहारा समूह से निवेशकों को दिये गए 20,000 करोड़ रुपये के स्रोत्र को पेश करने की मांग कर रहा है, लेकिन सहारा उनकी कोई बात नहीं सुन रहा. समूह ने अखबारों में दिए गए 3 पृष्ठ के विज्ञापन में देश और देश से बाहर की अपनी विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों के लिए वरिष्ठ स्तर पर कार्यकारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.