जीएसटी लागू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही सरकार : मंत्रिमंडल सचिव
नयह दिल्ली : मंत्रिमंडल सचिव पीके सिन्हा ने जीएसटी को ‘पासा पलटने वाला’ सुधार बताते हुए आज कहा कि सरकार इस अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को अगले वर्ष एक अप्रैल से लागू करने केलिए ‘कड़ी मेहनत’ कर रही है. देश में जीएसटी लागू करने केलिए संविधान संशोधन (122वां) विधेयक को राष्ट्रपति ने आठ सितंबर को मंजूरी […]
नयह दिल्ली : मंत्रिमंडल सचिव पीके सिन्हा ने जीएसटी को ‘पासा पलटने वाला’ सुधार बताते हुए आज कहा कि सरकार इस अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को अगले वर्ष एक अप्रैल से लागू करने केलिए ‘कड़ी मेहनत’ कर रही है.
देश में जीएसटी लागू करने केलिए संविधान संशोधन (122वां) विधेयक को राष्ट्रपति ने आठ सितंबर को मंजूरी दे दी और उसे संविधान का :101वां: संशोधन केरूप में अधिसूचित किया गया है. पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल द्वारा आयोजित मुख्य सचिवों के सम्मेलन में सिन्हा ने कहा, ‘‘जीएसटी सबसेबड़ा पासा पलटने वाला साबित होने वाला है. लेकिन यह एक चुनौती भी है. हम इसे एक अप्रैल 2017 से अमल में लाने केलिएकड़ी मेहनत कर रहे हैं.’ सरकार अगले साल एक अप्रैल से कर सुधारों को क्रियान्वित करना चाहती है ताकि नये वित्त वर्ष की शुरुआत से नये कर ढांचे को सुचारु तरीके से क्रियान्वित किया जा सके.
सिन्हा ने कहा कि जीएसटी तथा सरकार ने जो अन्य महत्वपूर्ण सुधारों को लेकर प्रतिबद्धता जतायी है, उसे क्रियान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘एक मौन क्रांति हो रही है. शुरुआती दौर में आने वाली समस्याओं के बावजूद सभी की अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करते हुये राजकाज के क्षेत्र में सुधार लाने और आर्थिक गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों में जो लक्ष्य और उद्देश्य तय किये हैं सरकार उन्हें हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेगी.’
मंत्रिमंडल सचिव पीके सिन्हा ने कहा कि ढांचागत क्षेत्र….सड़क, नागर विमानन, ऊर्जा, परंपरागत और गैर-परंपरागत बिजली, पेट्रोलियम और रेलवे… में लक्ष्यों के तहत प्रदर्शन बेहतर हुआ है. नागर विमानन क्षेत्र ने 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि करना शुरू किया है और रेलवे के समक्ष यातायात के संदर्भ में एक गंभीर चुनौती बन रही है.’ सम्मेलन के एक अन्य सत्र में नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘हम राज्यों के बीच कारोबार सुगमता को लेकर प्रतिस्पर्धा की भावना तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि राज्य निवेशकों को आकर्षित करने केलिए अब आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और यह एक सकारात्मक संकेत है.
कांत ने कहा कि सरकार नवप्रवर्तन पर जोर दे रही है और भारत को कारोबार करने केलिए एक सुगम गंतव्य बनाने की कोशिश कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.