पठन-पाठन के क्षेत्र में लौटे राजन, अंतरराष्ट्रीय कारपोरेट फाइनेंस पढाएंगे

न्यूयार्क : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपना पसंदीदा कार्य पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट गये हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ शिकागो बूथ स्कूल आफ बिजनेस में वित्त के प्रोफेसर (डिस्टिंगविस्ट सर्विस प्रोफेसर) के रूप में कार्य शुरू किया है. वह वहां अंतरराष्ट्रीय कारपोरेट फाइनेंस पढाएंगे. राजन के 2016-17 के ‘पाठ्यक्रम कार्यक्रम’ का ब्योरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2016 6:36 PM

न्यूयार्क : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपना पसंदीदा कार्य पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट गये हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ शिकागो बूथ स्कूल आफ बिजनेस में वित्त के प्रोफेसर (डिस्टिंगविस्ट सर्विस प्रोफेसर) के रूप में कार्य शुरू किया है. वह वहां अंतरराष्ट्रीय कारपोरेट फाइनेंस पढाएंगे.

राजन के 2016-17 के ‘पाठ्यक्रम कार्यक्रम’ का ब्योरा देते हुए शिकागो बूथ स्कूल ने कहा कि पाठ्यक्रम के तहत वह अधिक समन्वित वैश्विक अर्थव्यवस्था में ‘कारपोरेट फाइनेंस और इनवेस्टमेंट’ की चुनौतियों को तलाशेंगे. राजन ने सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला. अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर रहे जिसके कारण कई बार विवादों में फंसे. उन्होंने पूर्व में कहा था कि रिजर्व बैंक छोडने के बाद वह पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट जाएंगे.वह रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर रहते शिकागो यूनिवर्सिटी से अवकाश पर थे. वह इस विश्वविद्यालय से 1991 से जुड़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version