बाजार में तेजी बरकरार, शुरुआती कारोबार में 66 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 66 अंकों की बढ़त के साथ 28,665 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंकों की तेजी के साथ 8,806 अंक पर पहुंच गया. छोटे और मंझोले शेयरों की बात करें तो मिडकैप के शेयरों में 80 अंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 10:33 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 66 अंकों की बढ़त के साथ 28,665 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंकों की तेजी के साथ 8,806 अंक पर पहुंच गया. छोटे और मंझोले शेयरों की बात करें तो मिडकैप के शेयरों में 80 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं स्मॉलकैप के शेयर 72 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. पिछले सप्ताह 186 अंक चढकर सेंसेक्स एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा था. शुक्रवार को सेंसेक्स 186 अंक की छलांग से एक सप्ताह के उच्चस्तर 28,599.03 अंक पर पहुंचा.

मजबूत वैश्विक संकेतकों के बीच विभिन्न वर्गों के शेयरों में लाभ ओर अमेरिका में ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना कम होने से बाजार में तेजी आई. सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच बाजार में अधिकांश समय तक धारणा मजबूत रही. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स जहां 198.22 अंक या 0.68 प्रतिशत टूटा, वहीं निफ्टी में 86.85 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट आई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 186.14 अंक या 0.66 प्रतिशत चढकर 28,599.03 अंक पर पहुंच गया. यह 9 सितंबर के बाद इसका शीर्ष बंद स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 28,797.25 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 8,847.65 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 37.30 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढत से 8,779.85 अंक पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version