नयी दिल्ली : हमेशा की तरह इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर सस्ते किराये का ऑफर लेकर आया है. एयरलाइंस की ओर से किरायों में जबरदस्त छूट दी जा रही है. यात्रियों कुछ चुनिंदा रूटों पर इंडिगो 900 रुपये में बेस फेयर में हवाई यात्रा का ऑफर दे रहा है. एयरलाइंस के अनुसार, यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है. यह ऑफर कोच्चि-तिरुवनंतपुरम, जयपुर-दिल्ली, गुवाहाटी- बगडोगरा, चंडीगढ़-श्रीनगर समेत कुछ और रूटों के लिए है. हैदराबाद- कोयंबटूर और दिल्ली- देहरादून के रूटों पर 1299 रुपये के बेस फेयर का ऑफर है.
कंपनी ने मेट्रो शहरों के बीच हवाई यात्रा के लिए भी विशेष दर पर टिकट उपलब्ध कराने की घोषणा की है. नयी घोषणा के अनुसार चुनिंदा यात्री दिल्ली से चेन्नई 3199 रुपये में हवाई यात्रा कर सकेंगे. वहीं हैदराबाद से गोवा 1699 रुपये में और दिल्ली से वड़ोदरा 2599 रुपये में हवाई यात्रा संभव होगी. इस महीने की शुरुआत में भी इंडिगो, एयर एशिया, विस्तारा इत्यादि एयरलाइनों ने किराए में विभिन्न छूटों की घोषणा की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.