चिकुनगुनिया के टीके के लिए जरइडस कैडिला ने मिलाया जापान की ताकेदा से हाथ

नयी दिल्ली : औषधि कंपनी जाइडस कैडिला ने चिकुनगुनिया के लिये टीका विकसित करने को लेकर जापान की ताकेदा फार्मास्युटिकल कंपनी लि. के साथ गठजोड की आज घोषणा की. जाइडस कैडिला समूह की कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘समझौते में टीके के वाणिज्यीकरण के लिये जल्दी विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 12:19 PM

नयी दिल्ली : औषधि कंपनी जाइडस कैडिला ने चिकुनगुनिया के लिये टीका विकसित करने को लेकर जापान की ताकेदा फार्मास्युटिकल कंपनी लि. के साथ गठजोड की आज घोषणा की. जाइडस कैडिला समूह की कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘समझौते में टीके के वाणिज्यीकरण के लिये जल्दी विकास की बात शामिल है. फिलहाल चिकुनगुनिया विषाणु के संक्रमण को रोकने के लिये न तो कोई टीका है और न ही इसके इलाज के लिये कोई दवा है.’

जाइडस समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पंकज आर पटेल ने कहा, ‘ताकेदा के साथ गठजोड़ कर हमने शोध एवं विकास की दिशा में अहम कदम उठाया है. हम इस बीमारी को काबू में करने के लिये सभी संभव कदम उठाएंगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version