सरकार ने मौद्रिक नीति समिति के तीन सदस्यों को नियुक्त किया
नयी दिल्ली : सरकार ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल आफ इकोनामिक्स की निदेशक पमी दुआ तथा आईआईएम-अहमदाबाद के रवीन्द्र एच ढोलकिया को नीतिगत दर निर्धारण के लिये गठित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का सदस्य बनाया है. नीतिगत दर निर्धारित का जिम्मा संभालने वाली समिति में छह सदस्य होंगे. इसमें सरकार […]
नयी दिल्ली : सरकार ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल आफ इकोनामिक्स की निदेशक पमी दुआ तथा आईआईएम-अहमदाबाद के रवीन्द्र एच ढोलकिया को नीतिगत दर निर्धारण के लिये गठित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का सदस्य बनाया है. नीतिगत दर निर्धारित का जिम्मा संभालने वाली समिति में छह सदस्य होंगे. इसमें सरकार तथा रिजर्व बैंक दोनों तीन-तीन सदस्यों को नामित करेंगे.
एक सरकारी नोटिस के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एमपीसी के सदस्य के रूप में तीन प्रख्यात विशेषज्ञों को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है. रिजर्व बैंक द्वारा नामित सदस्यों में गवर्नर, डिप्टी गवर्नर तथा केंद्रीय बैंक के एक और सदस्य होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.