किंगफिशर के अधिकारी ए रघुनाथन को 18 महीने की जेल की सजा
मुंबई : विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर के अधिकारी ए रघुनाथन को 18 महीने की जेल की सजा सुनायी गयी है. अदालत ने चेक बाउंस मामले में किंगफिशर के वित्त अधिकारी को सजा सुनायी है. ज्ञात हो कि किंगफिशर पर 7800 करोड़ से ज्यादा कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप है.विजय माल्या इस मामले में […]
मुंबई : विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर के अधिकारी ए रघुनाथन को 18 महीने की जेल की सजा सुनायी गयी है. अदालत ने चेक बाउंस मामले में किंगफिशर के वित्त अधिकारी को सजा सुनायी है. ज्ञात हो कि किंगफिशर पर 7800 करोड़ से ज्यादा कर्ज लेकर नहीं चुकाने का आरोप है.विजय माल्या इस मामले में डिफॉल्टर घोषित किये जा चुके हैं.
माल्या पर कई बैंकों से कर्ज नहीं चुकाने से लेकर चेक बाउंस तक के कई मामले दर्ज है. ईडी, सीबीआई सहित कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय के आग्रह पर विजय माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया है. निलंबन वापसी के लिए भारत के विदेश मंत्रालय के समक्ष पेश होना होगा.
किंगफिशर के जेट एयरबेस को किया जब्त
माल्या के जेट एयरबस 319 को जब्त कर लिया गया है जिसमें 25 यात्री और चालक दल के छह सदस्य यात्रा कर सकते हैं. सेवा कर विभाग द्वारा इसी साल मई में एक नोटिस जारी कर नीलामी का विज्ञापन दिया गया था. विमान को विशिष्ट रूप से बेहतरीन सुविधाओं से लैस बताया गया था जिसमें कान्फ्रेंस रूम, मीटिंगरूमआदि भी हैं. बंद हो गयी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष माल्या 17 बैंकों की 9,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का भुगतान नहीं करने के कारण कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. वह मार्च में देश छोड़कर चले गए थे और कहा जा रहा है कि वह अभी ब्रिटेन में हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.