देश के 100 सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में शामिल हुए आचार्य बालकृष्ण

बाबा रामदेव के प्रमुख सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का नाम फोर्ब्स सूची में आया है.फोर्ब्स की लिस्टमें इस नयी एंट्री ने कारोबारी जगत को चौंका दिया है. आमतौर पर भारत में फोर्ब्स की सूची में व्यापारिक घराने के लोगों का नाम आता है, लेकिन आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद और योग के दम पर भारत के 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 6:04 PM

बाबा रामदेव के प्रमुख सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का नाम फोर्ब्स सूची में आया है.फोर्ब्स की लिस्टमें इस नयी एंट्री ने कारोबारी जगत को चौंका दिया है. आमतौर पर भारत में फोर्ब्स की सूची में व्यापारिक घराने के लोगों का नाम आता है, लेकिन आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद और योग के दम पर भारत के 100 सबसे धनी लोगों में शामिल हुए हैं.फोर्ब्स में आमतौर पर बैकिंग, आईटी, टेलीकॉम, स्टील, फार्मा, ऑटोमोबाइल टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े व्यापार करने वालों का बोलबाला रहता है लेकिन बालकृष्ण का नाम आना देश मेंपतंजलिआयुर्वेद की बढ़ती ताकत का अहसास कराती है.

बालकृ्ष्ण के पास पतंजलि आयुर्वेद में 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उससे उनकी हैसियत 2.5 अरब डॉलर की हो गयी है. फोर्ब्स की इस 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में बालकृष्ण का 48वां स्थान हैं. फोर्ब्स ने कहा है, ‘‘अच्छे राजनीतिक संबंधों वाले योग गुरु बाबा रामदेव के बचपन के दोस्त (बालकृष्ण) ने इस सूची में पदार्पण किया है जिसके तेजी से बढती उपभोक्ता सामान विनिर्माता बनाने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद में उनकी 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस कंपनी को दोनों ने मिलकर 2006 में शुरू किया था.’ पत्रिका ने कहा, ‘‘करीब 7.8 करोड डॉलर की कमाई करने वाली पतंजलि हर्बल टूथपेस्ट और कॉस्मेटिक्स से लेकर नूडल्स और जैम सब कुछ बेचती है. रामदेव कंपनी में किसी तरह के शेयर नहीं रखते हैं और वह कंपनी के वस्तुत: ब्रांड एंबेसडर हैं जबकि बालकृष्ण उसका परिचालन संभालते हैं.’ इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा बालकृष्ण 5,000 पतंजलि स्वास्थ्य केंद्रों, पतंजलि विश्वविद्यालय एवं योग-आयुर्वेद शोध संस्थान को भी देखते हैं. उनका कहना है कि पतंजलि का लाभ विभिन्न न्यासों को दान कर दिया जाता है.’ बालकृष्ण इस सूची में नए शामिल छह लोगों में से एक हैं.
रामदेव के सबसे करीबी शख्स हैं बालकृष्ण
आचार्य बालकृष्ण नवीन, योगगुरू बाबा रामदेव के बेहद करीबी शख्स हैं. बालकृष्ण का जन्म नेपाल में हुआ है. पिछले दिनों नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत आये थे तो उन्होंने पतंजलि योगपीठ का भी दौरा किया था. बालकृष्ण को आयुर्वेद और योग की गहरी समझ है. बालकृष्ण ने बनारस के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई और जाना है जड़ी बूटियों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया. आचार्य बालकृष्ण पहली बार हरियाणा में बाबा रामदेव के संपर्क में आये. तब से लेकर आजतक वो योगगुरू बाबा रामदेव के विश्वासपात्र है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version