10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफावसूली से फिसला बाजार, सेंसेक्स में 105 अंकों की गिरावट

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर की उतार चढ़ाव के बाद 105 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 36 अंक टूटा. बीएसई का सेंसेक्स इस गिरावट के साथ 28,668.22 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई का निफ्टी 8,831.55 अंक पर बंद हुआ. बंबई […]

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर की उतार चढ़ाव के बाद 105 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 36 अंक टूटा. बीएसई का सेंसेक्स इस गिरावट के साथ 28,668.22 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई का निफ्टी 8,831.55 अंक पर बंद हुआ.

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में फिसल गया है. शुरू में बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स 32 अंकों की गिरावट के साथ 28,741 अंक पर पहुंच गया. कल ही सेंसेक्‍स में बड़ी बढ़त दर्ज की गई थी. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का भी आज शुरुआती कारोबार में 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,857 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में तेजी बरकरार है. निवेशकों के उत्साह के कारण दोनों की शेयर लाभ में दिख रहे हैं. मिडकैप के शेयर जहां 37 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 58 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

विशेषज्ञों का मानना है कि कल की बढ़त के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में यह गिरावट आई है. गुरुवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने से देश दुनिया के शेयर बाजारों में लिवाली का जोर रहा. बंबई शेयर बाजार में भी लिवाली बढने से सेंसेक्स 266 अंक बढकर 28,773.13 अंक पर पहुंच गया जो पिछले दो सप्ताह का उच्चस्तर है. एनएसई का निफ्टी भी 8,800 अंक से उपर निकल गया. देश का चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 30 करोड़ डालर यानी जीडीपी का 0.1 प्रतिशत रहने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला.

सेंसेक्स कल कारोबार के दौरान 28,871.92 अंक की ऊंचाई तक बढ़ने के बाद समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 265.71 अंक यानी 0.93 प्रतिशत ऊंचा रहकर 28,773.13 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले दो सप्ताह का उच्चस्तर है. निफ्टी भी 8,800 अंक के स्तर से उपर निकलकर 8,893.35 अंक की ऊंचाई छूने के बाद पिछले दिन के मुकाबले 90.30 अंक यानी 1.03 प्रतिशत ऊंचा रहकर 8,867.45 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें