वॉशिंगटन/नयी दिल्ली: इंटरनेट कंपनी याहू ने बड़े सेक्यूरिटी हैक की जानकारी उपलब्ध कराई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार याहू ने दावा किया है कि ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड एक्टर’ ने 2014 में कंपनी के नेटवर्क से 50 करोड़उपभोक्ताओंके डेटा को एक्सेस कर लिया था. याहू ने कहा है कि यूजर्स के अकाउंट से जिन इंफॉर्मेंशन की चोरी हुई है उनमें उनका नाम, इमेल आईडी, जन्मदिन, टेलीफोन नंबर, पासवर्ड और इंक्रीप्टेड या अन इंक्रीप्टेड सेक्यूरिटी सवाल-जवाब के भी शामिल होने का खतरा है.
याहू ने बयान जारी करके कहा है कि इस बड़ी हैक का शिकार हुएउपभोक्ताओंको इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. याहू ने कहा है कि हम भी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. हमने ग्राहकों के अन इंक्रीप्टेड सवालों की वैलिडीटी खत्म कर दी है. जिससे सेक्योरिटी सवालों का जवाब देकर अकाउंट एक्सेस से बचा जा सके.
जानकारों की माने तो 500 मिलियनउपभोक्ताओंका डेटा लीक होने वाला ये दुनिया का सबसे बड़ा सेक्योरिटी हैक है.
याहू ने अपने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन्होंने 2014 से पासवर्ड नहीं बदला है वे अपना पासवर्ड बदल लें , साथ ही कंपनी नेउपभोक्ताओंसे सेक्यूरिटी सवाल और जवाब बदलने को भी कहा है.
यही नहीं यदि आप याहू के एक से ज्यादा अकाउंट का उपयोग करते हैं तो सभी अकाउंट के पासवर्ड और जानकारी बदल लें.इस हैक मामले की जांच जारी है.
कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की जो जानकारियां चोरी हुई हैं उनमें बैंक डीटेल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की जानकारियां शामिल नहीं हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.