मारुति सुजुकी ने आल्टो का ‘एमएस धोनी इन्सपायर्ड” स्पेशल संस्करण पेश किया
हैदराबाद : देश की सबसेबड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी आल्टो छोटी कार का ‘एमएस धोनी इन्सपायर्ड’ विशेष संस्करण पेश किया. मारुति की आल्टो 800 और आल्टो के10 कार का यह विशेष संस्करण कंपनी की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी -दि अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ […]
हैदराबाद : देश की सबसेबड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी आल्टो छोटी कार का ‘एमएस धोनी इन्सपायर्ड’ विशेष संस्करण पेश किया. मारुति की आल्टो 800 और आल्टो के10 कार का यह विशेष संस्करण कंपनी की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी -दि अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ जुड़ाव का हिस्सा है. कार का यह विशेष संस्करण मारुति सुजुकी डीलरशिप पर अक्तूबर के पहले सप्ताह से उपलब्ध होने लगेगा. मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक :विपणन एवं बिक्री: आरएस कलसी ने कहाकि आल्टो कार का फिल्म के साथ जुड़ाव धोनी की जबरदस्त ख्याति पर आधारित है. यह भारत में इस कार की साख के साथ मेल खाता है.
धोनी, फिल्म की स्टार कास्ट और कल्सी सभी ने मिलकर यहां आल्टो 800 और आल्टो के10 के विशेष संस्करण का अनावरण किया. कल्सी ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित ब्रांड के तौर पर दोनों को ही पूरे देश में सभी संस्कृति और भाषाओं के लोग समानरूप से प्यार करते हैं. आल्टो एकमात्र कार ब्रांड है जिसकी 30 लाख कारों की बिक्री हो चुकी है. दूसरी तरफ एम एस धोनी भारतीय क्रिकेट के जाने माने सितारे हैं और उन्हें क्रिकेट जगत में उनकी खास नेतृत्व शैली केलिए पहचाना जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘एमएस धोनी और आल्टो कार दोनों की सफलताएं और पहचान उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सही मायनों में स्टार बनातीं हैं.’ धोनी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘मैंने अपना काम कर दिया है. मैंने कहानी सुना दी है और मेरा काम हो गया है. अब सब कुछ एक्टर को देखना है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.