10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 374 अंक लुढका

मुंबई : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में चल रही बहस तथा ओपेक बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में नरमी के रख के बीच चौतरफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 374 अंक लुढक गया. बीएसई का तीस शेयर अधारित सेंसेक्स लगभग एक महीने के निचले स्तर 28,294.28 अंक पर बंद हुआ. उसी […]

मुंबई : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में चल रही बहस तथा ओपेक बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में नरमी के रख के बीच चौतरफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 374 अंक लुढक गया. बीएसई का तीस शेयर अधारित सेंसेक्स लगभग एक महीने के निचले स्तर 28,294.28 अंक पर बंद हुआ. उसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,800 अंक से नीचे चला गया.

इसके साथ ही निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक नीति का भी इंतजार कर रहे हैं. रिजर्व बैंक के नये गर्वनर उर्जित पटेल के नेतृत्व में चार अक्तूबर को पहली मौद्रिक समीक्षा पेश की जायेगी. कारोबारियों का कहना है कि एशियाई बाजारों में भारी गिरावट तथा यूरोप में कमजोर शुरआत से बाजार धारणा कमजोर हुई. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स दिन भर नकारात्मक दायरे में रहने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 373.94 अंक की गिरावट दिखाता 28,294.28 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक में यह किसी एक कारोबारी सत्र में 12 सितंबर के बाद की सबसे बडी गिरावट है. इसी तरह सेंसेक्स का यह 29 अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है जब यह 27,902.66 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार को 105 अंक घटकर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बिकवाली दबाव के चलते 8,800 अंक से नीचे चला गया और 8715.10 अंक तक लुढकने के बाद 108.50 अंक की गिरावट दर्शाता हुआ 8723.05 अंक पर बंद हुआ. जियोजित बीएनपी पारीबा फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशियों में बहस का असर बाजार पर दिखा। इसी तरह ओपेक की बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर अटकलों से बाजार प्रभावित रहा. ‘ बिकवाली दबाव से ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 3.84 प्रतिशत टूटकर 250.50 रपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, गेल, भारती एयरटेल, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प, हिंद यूनीलीवर व एलएंडटी के शेयर में 3.16 प्रतिशत तक की गिरावट आई.वहीं कोल इंडिया का शेयर 1.19 प्रतिशत मजबूत हुआ। आरआईएल के शेयर में 0.58 प्रतिशत की तेजी आई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें