HUWAI ने भारत में शुरू किया स्मार्टफोन प्रोडक्शन, चीन चिंतित

बीजिंग: चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावेई द्वारा भारत में विनिर्माण शुरू किए जाने के बीच सरकारी मीडिया ने चिंता जताते हुए बीजिंग को आगाह किया है कि उत्पादन स्थानांतरित किए जाने की वजह से रोजगार कटौती को लेकर उसे सतर्क रहना चाहिए. दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था तथा भारत में प्रतिद्वंद्विता बढने के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 4:37 PM

बीजिंग: चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावेई द्वारा भारत में विनिर्माण शुरू किए जाने के बीच सरकारी मीडिया ने चिंता जताते हुए बीजिंग को आगाह किया है कि उत्पादन स्थानांतरित किए जाने की वजह से रोजगार कटौती को लेकर उसे सतर्क रहना चाहिए. दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था तथा भारत में प्रतिद्वंद्विता बढने के बीच यह चिंता जतायी गयी है.

सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की आज प्रकाशित खबर में कहा गया है कि चीन को उत्पादन श्रृंखला के भारत स्थानांतरित होने को लेकर चिंतित होना चाहिए.’ इसमें कहा गया है कि चीन के विनिर्माताओं द्वारा भारत में असेंबली लाइन स्थापित करने की रूचि बढने के बीच दोनों देशों में आर्थिक प्रतिस्पर्धा एक नए चरण में प्रवेश करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि मोबाइल विनिर्माण आधार भारत स्थानांतरित होता है तो इससे यहां नौकरियों में कटौती होगी. इसमें कहा गया है कि स्पष्ट रूप से कहा जाए तो चीन इसे झेल नहीं सकता. ऐसे में जबकि भारत विनिर्माताओं के लिए एक नया प्रोसेसिंग आधार बन रहा है, चीन को अपनी उत्पादन श्रृंखलाओं में प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करनी होगी.चीन के स्थानीय आपूर्तिकर्ताओ को लगातार नवोन्मेषण के जरिये प्रौद्यागिकी लाभ को बनाए रखना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version