सेना के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्‍तान का शेयर बाजार धड़ाम

नयी दिल्‍ली : भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुयकर किए गए सर्जिकल स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान में अफरा तफरी मच गई है. एक ओर जहां पाकिस्तान सरकार के कान खड़े हो गये हैं. वहीं पाकिस्‍तान की आर्थिक रीढ भी कमजोर होता दिख रहा है. भारतीय सेना की ओर से इस ऑपरेशन की जानकारी सार्वजनिक करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:29 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुयकर किए गए सर्जिकल स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान में अफरा तफरी मच गई है. एक ओर जहां पाकिस्तान सरकार के कान खड़े हो गये हैं. वहीं पाकिस्‍तान की आर्थिक रीढ भी कमजोर होता दिख रहा है. भारतीय सेना की ओर से इस ऑपरेशन की जानकारी सार्वजनिक करने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार ओंधे मुंह गिर गये. पाकिस्‍तानी बाजार में 200 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाद में रिकवरी के बाद यह गिरावट मामूली रह गया. भारत के शेयर बाजार में भी गिरावट आई है.सेंसेक्स एक समय 555 अंक नीचे गिर गया, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ.

जम्मू-कश्मीर के उड़ी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमलों के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव को लेकर पाकिस्तान में हलचल कई दिनों से दिख रही थी. बुधवार को पाकिस्तानी शेयर मार्केट में पिछले दो हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क केएसई-100 शेयर इंडेक्स में 569.04 (1.41%) की गिरावट दर्ज की गई. यह 39771.42 पर बंद हुआ. बुधवार को मार्निंग बेल के बाद मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, दोपहर में मार्केट रिकवर हुआ, लेकिन उसके बाद फॉरेन इन्वेस्टर्स ने पैसा निकालना शुरू कर दिया.

सबसे ज्यादा बिकवाली स्माल और मिड कैप कंपनियों में देखी गई. जिससे बाजार 12 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर चला गया. दिन के आखिर में 441 कंपनियों में से 73 कंपनियों के स्टॉक ग्रीन में और जबकि 362 के स्टॉक रेड में दिखे. पाक मीडिया में खबरें चलीं कि उड़ी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वॉर के पहले फेज की तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे ही दावों के बाद पाकिस्तान ने आर्मी को किसी भी हमले के लिए तैयार रहने को कहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version