13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेबी ने चार कंपनियों के बैंक, डीमैट खातों की कुर्की का दिया आदेश

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पूंजी बाजार नियमों के उल्लंघन को लेकर 45 लाख रपये की वसूली के लिये चार कंपनियों के बैंक और डीमैट खातों की कुर्की का आदेश दिया है. ये कंपनियां हैं…आइडर इन्फोटेक, मोंटारी इंडस्टरीज, एसकेएस लिमिटेड तथा वूलवेज इंडिया. इन कंपनियों से जुर्माने के अलावा उस […]

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पूंजी बाजार नियमों के उल्लंघन को लेकर 45 लाख रपये की वसूली के लिये चार कंपनियों के बैंक और डीमैट खातों की कुर्की का आदेश दिया है. ये कंपनियां हैं…आइडर इन्फोटेक, मोंटारी इंडस्टरीज, एसकेएस लिमिटेड तथा वूलवेज इंडिया. इन कंपनियों से जुर्माने के अलावा उस पर ब्याज, शुल्क, खर्च तथा अन्य खर्चों की वसूली की जानी है.

सेबी ने इस बारे में इन कंपनियों पर जुर्माना लगाया था, जिसका भुगतान करने में वे विफल रही थीं. नियामक को आइडर इन्फोटेक से 36,95,110 रुपये, मोंटारी इंडस्टरीज से 3,73,507 रुपये, एसकेएस लिमिटेड से 3,66,712 रुपये तथा वूलवेज इंडिया से 1,25,000 रुपये की वसूली करनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें