17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस जियो विवाद : ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से दैनिक रपट मांगी

नयी दिल्ली : मौजूदा दूरसंचार कंपनियों व रिलायंस जियो के बीच इंटरकनेक्शन को लेकर जारी विवाद के बीच दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज कहा कि उसने प्वाइंट आफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) पर भीड़भाड़ के बारे में कंपनियों से दैनिक रपट देने को कहा है. ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा,‘हमने दूरसंचार कंपनियों से कहा […]

नयी दिल्ली : मौजूदा दूरसंचार कंपनियों व रिलायंस जियो के बीच इंटरकनेक्शन को लेकर जारी विवाद के बीच दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज कहा कि उसने प्वाइंट आफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) पर भीड़भाड़ के बारे में कंपनियों से दैनिक रपट देने को कहा है.

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा,‘हमने दूरसंचार कंपनियों से कहा है कि वे पीओआई पर भीड़भाड़ पर दैनिक आधार पर रपट दें. इससे पहले हमने 15-19 सितंबर की अवधि के लिए रपट मांगी थी. अब हमने 19 सितंबर के बाद रपट देने को कहा है. ‘ ट्राई के चेयरमैन ने भारती एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सेल्यूलर सहित अन्य दूरसंचार कंपनियों के आला अधिकारियों से मुलाकात की. ये कंपनियां रिलायंस जियो द्वारा शुल्क दर आदेशों के उल्लंघन का आरोप लगा रही हैं.
रिलायंस जियो की काल विफल रहने संबंधी शिकायतों के बाद ट्राई ने इसी सप्ताह कहा था कि वह कॉल ड्राप को लेकर कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा.
दूरसंचार कंपनियों के साथ बैठक के सवाल पर शर्मा ने कहा,‘कंपनियों ने आईयूसी का अनुपालन नहीं किए जाने, बाजार बिगाडू शुल्क दरों संबंधी अपने पत्र के बारे में आज मुझसे मुलाकात की. ‘ उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को 4जी सेवाओं की शुरुआत की. उसकी वायस कॉल हमेशा की नि:शुल्क रहेंगी जबकि 4जी मोबाइल ब्राडबैंड सेवाएं 31 दिसंबर तक मुफ्त हैं.
वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी सुनील सूद ने कहा,‘ ट्राई के चेयरमैन ने हमारी बात सुनी.. वह मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही हमसे संपर्क करेंगे. ‘ दूरसंचार कंपनियों ने हालांकि रिलायंस जियो को और अधिक नेटवर्क इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराने के मामले में प्रगति संबंधी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें