14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सेंसेक्स 377 अंक चढ़कर बंद

मुंबई :बंबई शेयर बाजार में आज लिवाली के जोर से सेंसेक्स 377 अंक उछल गया. पिछले करीब एक माह के दौरान सेंसेक्स का यह सबसे बडा उछाल है. कारों और दूसरे वाहनों की बिक्री बढने के आंकडे सामने आने के बाद बाजार में लिवाली को समर्थन मिला. रिजर्व बैंक की कल होने वाली मौद्रिक नीति […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार में आज लिवाली के जोर से सेंसेक्स 377 अंक उछल गया. पिछले करीब एक माह के दौरान सेंसेक्स का यह सबसे बडा उछाल है. कारों और दूसरे वाहनों की बिक्री बढने के आंकडे सामने आने के बाद बाजार में लिवाली को समर्थन मिला. रिजर्व बैंक की कल होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद में लिवाली बढने से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 8,700 अंक से उपर निकल गया.

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती का रख रहा जबकि दूसरी तरफ भू-राजनीतिक मोर्चे पर कोई नया तनाव नहीं होने से भी खरीदारी को समर्थन मिला. सितंबर माह के लिये पीएमआई विनिर्माण आंकडों से भी कारोबारी धारणा में सुधार दिखाई दिया. सितंबर के लिये पीएमआई 52.1 रहा जो कि लगातार नौवें महीने 50 से उपर रहा है. आंकडे के 50 से उपर रहने का मतलब क्षेत्र में वृद्धि बने रहने से है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 28,273.02 अंक पर उंचा खुला और कारोबार की समाप्ति पर गत शुक्रवार की तुलना में 377.33 अंक यानी 1.35 प्रतिशत बढकर 28,243.29 अंक पर बंद हुआ. गत छह सितंबर के बाद सेंसेक्स में किसी एक दिन में आई यह बडी तेजी है.

एनएसई का निफ्टी सूचकांक एक बार फिर 8,700 अंक से उपर निकलकर 8,738.10 अंक पर बंद हुआ। इसमें 126.95 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी कारोबार के दौरान यह 8,745.20 और 8,635 अंक के दायरे में रहा. जियोजित बीएनपी पारिबा वित्तीय सेवाओं के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में तेजी का रूख रहा क्योंकि निवेशकों को नई रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की ओर से कल कुछ सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है. हालांकि, आमतौर पर यही माना जा रहा है कि दरों में कोई बदलाव नहीं होगा

ऑटोमोबाइल क्षेत्र के शेयरों में मारति सुजुकी की अगुवाई में तेजी रही. मारुति का शेयर 3.70 प्रतिशत बढ़ गया. सितंबर में मारति कारों की बिक्री में 31 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. हीरो मोटोकार्प 3.18 प्रतिशत, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा 2.64 प्रतिशत, बजाज आटो 1.52 प्रतिशत और टाटा मोटर्स का शेयर 1.11 प्रतिशत बढ गया. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में से 28 बढकर बंद हुए. टीसीएस और इनफोसिस में नरमी रही. बढत दर्ज करने वाले अन्य शेयरों में अदाणी पोर्ट्स तीन प्रतिशत, पावर ग्रिड 2.72 प्रतिशत, लार्सन एण्ड टुब्रो 2.67 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 2.54 प्रतिशत बढ गये. क्षेत्रवार वृद्धि की यदि बात की जाये तो रीयल्टी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 3.01 प्रतिशत वृद्धि रही. टिकाउ उपभोक्ता सामानों में 2.65 प्रतिशत, इन्फ्रा में 2.61 प्रतिशत, धातु में 2.45 प्रतिशत और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में 1.59 प्रतिशत की वृद्धि रही. एशियाई शेयरों में मजबूती रही. ड्यूश बैंक के बारे में घबराहट कम हुई है. एक सूत्र ने वॉल स्टरीट में जारी तेजी के बीच कहा कि जर्मनी का यह प्रमुख बैंक अमेरिका के न्याय विभाग के साथ एक समझौते के करीब है. बीएसई में शुक्रवार को कुल 3,594.73 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, आज यह बढकर 3,841.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें