अरुण जेटली तीन दिवसीय यात्रा पर कनाडा पहुंचे
टोरोंटो : वित्त मंत्री अरुण जेटली तीन दिन की यात्रा पर आज कनाडा यहां पहुंचे. इस दौरान वह दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता समेत व्यापार संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे. जेटली सात दिन की आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं. यहां से वह अमेरिका जाएंगे. कनाडा […]
टोरोंटो : वित्त मंत्री अरुण जेटली तीन दिन की यात्रा पर आज कनाडा यहां पहुंचे. इस दौरान वह दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता समेत व्यापार संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे.
जेटली सात दिन की आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं. यहां से वह अमेरिका जाएंगे. कनाडा में वह शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे और प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीइपीए) तथा विदेशी निवेश संरक्षण समझौते (एफआइपीए) की समीक्षा करेंगे. जेटली विदेशी निवेशकों के साथ भी बैठक करेंगे.
अमेरिका यात्रा के दौरान जेटली विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की सालाना बैठकों में भाग लेंगे. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक की तीन दिवसीय सालाना बैठक वाशिंगटन में सात अक्तूबर से शुरू होगी.
वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री निर्मला सीतारमन पिछले सप्ताह कनाडा में थीं. उन्होंने कहा था कि दोनों देश द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.