भारत-पाकिस्तान तनाव का आर्थिक प्रभाव काफी मामूली: जेटली
टोरोंटो : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और भारत के विशेष बल के सर्जिकल स्ट्राइक जैसी घटनाओं का अगर कोई आर्थिक प्रभाव होता है तो वह बहुत मामूली होगा. टोरोंटो विश्वविद्यालय के रोटमैन स्कूल आफ मैनेजमेंट में लोगों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा […]
टोरोंटो : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और भारत के विशेष बल के सर्जिकल स्ट्राइक जैसी घटनाओं का अगर कोई आर्थिक प्रभाव होता है तो वह बहुत मामूली होगा. टोरोंटो विश्वविद्यालय के रोटमैन स्कूल आफ मैनेजमेंट में लोगों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि बाजार और रपये पर जो प्रभाव दिखे, वे अस्थायी थे और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश निरंतर बढ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक बाजार का संबंध है, हाल में जब यह खबर आयी कि भारत ने उन स्थानों पर लक्षित हमले किये हैं जहां से आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करते थे, तो इसे लेकर निश्चित रुप से कुछ आशंकाएं थीं. ‘ जेटली ने कहा कि हाल के तनाव से जो आर्थिक प्रभाव होंगे, वह ‘अत्यंत मामूली’ होंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारतीय सेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान बीच तनाव काफी बढ गया है. इस हमले में भारत में प्रवेश करने की तैयारी में बैठे भारी संख्या में आतंकवादी मारे गये.
कश्मीर में उरी स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादियों के हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किये गये. आतंकवादी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गये. हालांकि पाकिस्तान ने भारत के लक्षित हमले के दावे को खारिज किया है और इसे ‘‘सीमा पार से’ गोलीबारी बताया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.