नवंबर के बाद एलपीजी सब्सिडी के लिए आधार संख्या होना जरूरी
नयी दिल्ली : सरकार ने रसोई सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ‘आधार संख्या’ को अनिवार्य कर दिया है. हालांकि इसके लिए उन्हें नवंबर तक का समय दिया गया है.पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है, ‘‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले व्यक्तियों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य […]
नयी दिल्ली : सरकार ने रसोई सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ‘आधार संख्या’ को अनिवार्य कर दिया है. हालांकि इसके लिए उन्हें नवंबर तक का समय दिया गया है.पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है, ‘‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले व्यक्तियों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा या उन्हें आधार प्रमाणन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.’ हालांकि जिन लोगों के पास अभी विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड नहीं है उन्हें कार्ड के लिए पंजीकरण हेतु 30 नवंबर 2016 तक का समय दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.