पेट्रोल के दाम 14 पैसे लीटर बढ़े, डीजल 10 पैसे महंगा हुआ

नयी दिल्ली : डीलर कमीशन बढने से पेट्रोल का दाम आज 14 पैसे प्रति लीटर बढा दिया गया. इसके अलावा डीजल भी 10 पैसे लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल 64.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. अभी तक यह 64.58 रुपये प्रति लीटर था. Increase in selling price of Diesel at Delhi […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 9:55 PM

नयी दिल्ली : डीलर कमीशन बढने से पेट्रोल का दाम आज 14 पैसे प्रति लीटर बढा दिया गया. इसके अलावा डीजल भी 10 पैसे लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल 64.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. अभी तक यह 64.58 रुपये प्रति लीटर था.

डीजल का दाम भी 52.51 रुपये से बढकर 52.61 रुपये प्रति लीटर हो गया. इससे पहले एक अक्तूबर को पेट्रोल कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी. उस दिन डीजल के दाम आठ पैसे लीटर कम किये गये थे. इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कीमत वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में भी डीजल कमीशन में बदलाव की वजह से पेट्रोल, डीजल कीमतों में संशोधन होगा.
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़ाये गये थे. पेट्रोलियम उत्पादक देशों की संस्था ओपेक ने तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा की है. तेल उत्पादक देशों के इस निर्णय का असर दुनियाभर में पेट्रोलियम उत्पादों पर पड़ने की संभावना है. गौरतलब है कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में गिरावट से वैश्विक मंदी का खतरा बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version