20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति की ऑटोमेटिक कार सेलेरियो

कीमत 3.9 से 4.96 लाख रुपये के बीच ग्रेटर नोएडा काम्पैक्ट कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य के तहत मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने शुक्रवार को ‘सेलेरियो’ पेश की. दिल्ली शो-रूम में इसकी कीमत 3.9 लाख से 4.96 लाख रुपये के बीच है. एमएसआइ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा […]

कीमत 3.9 से 4.96 लाख रुपये के बीच

ग्रेटर नोएडा काम्पैक्ट कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य के तहत मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने शुक्रवार को ‘सेलेरियो’ पेश की. दिल्ली शो-रूम में इसकी कीमत 3.9 लाख से 4.96 लाख रुपये के बीच है. एमएसआइ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने बताया, ‘भारतीय सड़कों पर ऑटोमोटिव ट्रांसमिशनवाले वाहन मात्रापांच फीसदी ही हैं.’ दिल्ली शो-रूम के लिए मैन्युअल ट्रांसमिशनवाले चारों मॉडल की कीमत 3.9 लाख से 4.96 लाख के बीच है, जबकि ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट मॉडलों (दो) की कीमत 4.29 लाख और 4.59 लाख रुपये के बीच है.

सेलेरियो ऑटो गियर शिफ्ट संस्करण में मैन्युअल और ऑटो ड्राइव के दोनों विकल्प दिये गये है. उन्होंने बताया कि सेलेरियो बेहद किफायती कीमत पर ऑटोमेटिक गियर सिफ्ट वाले वाहनों की मांग को पूरा करेगी. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आनेवाली इस कार का लंबे समय से इंतजार था. इसकी बुकिंग कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है.

3600 एमएम लंबी और 1600 एमएम चौड़ी

सेलेरियो 3600एमएम लंबी और 1600एमएम चौड़ी है. इस कार का सीधा मुकाबला हूंदै आई10 से होगा. इसका वीलबेस 2425 एमएमहै. इसके सभी वर्जन्स में पेट्रोल इंजन होंगे. कंपनी का डीजल इंजन लाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. सेलेरियो में इंजन भले ही एक होगा, लेकिन इसमें ट्रांसमिशन का चुनाव करने का ऑप्शन होगा. मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से कोई एक चुना जा सकता है. मैन्युअल वर्जन में पांच स्पीड गियर बॉक्स होगा, जबकि ऑटोमैटिक में क्लच नहीं होगा.

माइलेज 23.1 किमी प्रति ली

830 किलो की इस कार में वैगनआरवाला ही इंजन लगा है. इसमें पूरी तरह से अल्यूमीनियम से बना 998ससी, तीन सिलिंडर्सवाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000आरपीएस पर 68पीएस की पावर आउटपुट देता है. साथ ही 3500आरपीएम पर 90एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा. इस हैचबैक की फ्यूल एफिशंसी शानदार है और यह 23.1 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें