113 अंक गिर कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 25 अंक नीचे
मुंबई : मंगलवार को रिजर्व बैंक द्वारा चौथाई प्रतिशत रेटकट कियेजानेके बावजूदआज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज 113 अंकगिरकर28,220 अंक पर और निफ्टी 25 अंक गिरकर 8,743.95 पर बंद हुआ. बाजार का सुबह का हाल मुंबई : शेयर बाजारोंनेआज तेज शुरुआत की,लेकिन अगले 45 मिनट में वह लाल निशान पर […]
मुंबई : मंगलवार को रिजर्व बैंक द्वारा चौथाई प्रतिशत रेटकट कियेजानेके बावजूदआज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज 113 अंकगिरकर28,220 अंक पर और निफ्टी 25 अंक गिरकर 8,743.95 पर बंद हुआ.
बाजार का सुबह का हाल
मुंबई : शेयर बाजारोंनेआज तेज शुरुआत की,लेकिन अगले 45 मिनट में वह लाल निशान पर पहुंच गया. शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 143 अंक की उछाल के साथ खुला. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,800 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया. भारत की आर्थिक वृद्धि केऊंचा रहने के बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुमान के साथ विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी आयी.
हालांकि बाद में सवा दस बजे के आसपास बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. इस समय सेंसेक्स 16 अंक गिर कर 28317 अंक पर अौर निफ्टी लगभग दस अंक गिर कर 8259 अंक पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिका में विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से वहां की अर्थव्यवस्था की मजबूती के संकेत के साथ एशिया के अन्य बाजारों में तेजी का भीशुरुआतमें बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143.10 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढत के साथ 28,477.65 अंक पर खुला. धातु, जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों तथा बैंक की अगुवाई में सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी रही.
सेंसेक्स कल 91 अंक से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ था. पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 507.02 अंक मजबूत हो चुका है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.80 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढत के साथ 8,806.95 अंक पर खुला.
कारोबारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के 2016-17 के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को बढाकर 7.6 प्रतिशत किये जाने से लिवाली गतिविधियांबढ़ी. एसबीआइ, टाटा स्टील, एनटीपीसी जैसे शेयरों में तेजी है. निफ्टी पर हिंडाल्को, एयरटेल, टाटा मोटर डीवीआर, एसबीआइ व टाटा मोटर जैसे दिग्गज टॉप परफॉर्मर बने, वहीं बाजार ऑटो, एचसीएल टैक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटर टॉप लूजर बने.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.