नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यहां कहा कि छह बडी वैश्विक कंपनियों ने देश में अधिक उच्च गति से चलने वाली ट्रेनों के विकास में रूचि दिखायी है.भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी का उपयोग अगली बडी चीज है जो परिवहन क्षेत्र में होने जा रहा है. हमारी दो सितंबर को दिल्ली में बैठक हुई है. छह वैश्विक कंपनियां आयीं और परिवहन प्रौद्योगिकी पर बातचीत की जिसका हम देश में विकास, सह-विकास, विनिर्माण और उपयोग करेंगे.
बाद में इसका उपयोग देश के बाहर भी हो सकता है.” उन्होंने ‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ की चुनौतियों के बारे में बात की जिसके लिये वैश्विक रुख के साथ स्थानीय समाधान समय की जरुरत है. प्रभु ने कहा कि प्रौद्योगिकी ऐसी चीज है जो पूरी व्यवस्था में क्रांति लाने जा रही है. भारतीय रेलवे ने देश में ‘अल्ट्रा हाई-स्पीड’ ट्रेन के विकास में रूचि पत्र जारी किया था जिसमें शीर्ष वैश्विक कंपनियों ने रुचि दिखायी है.अब रेलवे इन ‘अल्ट्रा-स्पीड ट्रेनों’ के परीक्षण के लिये ‘शार्ट ट्रैक’ के विकास के लिये कार्य योजना तैयार कर रही है. इस पर 400 किलोमीटर से अधिक गति से ट्रेन के चलने की उम्मीद है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.