मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद आज फिर भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 45 अंकों की गिरावट के बाद 28,061 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 12 अंक नीचे आकर 8,697.60 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.
चुनिंदा शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 49 अंक की बढत के साथ खुला. हालांकि अमेरिका में आज जारी होने वाले रोजगार के आंकड़े से पहले एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट रही. तीस शेयरों वाला सूचकांक 49.47 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढत के साथ 28,155.68 पर खुला. तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रमों, बुनियादी ढांचा, धातु तथा स्वास्थ्य से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आयी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 228.34 अंक नीचे आ चुका है.
पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.70 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढत के साथ 8,722.25 अंक पर खुला. जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही उसमें ओएनजीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, ल्युपिन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स तथा गेल शामिल हैं. कारोबारियों के अनुसार चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी.
निवेशकों ने वैश्विक बाजारों में गिरावट को तवज्जो नहीं दिया. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की 0.18 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंग 0.35 प्रतिशत मजबूत हुए. राष्ट्रीय अवकाश के कारण चीनी बाजार पूरे सप्ताह बंद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.