सिलेंडर की संख्या बढ़ाने पर 3801 करोड़ का वित्तीय भार
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि सिलेंडरों की सीमा नौ से बढ़ाकर 12 किए जाने पर प्रति वर्ष अनुमानत: 3801 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने एक […]
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि सिलेंडरों की सीमा नौ से बढ़ाकर 12 किए जाने पर प्रति वर्ष अनुमानत: 3801 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सरकार ने एक फरवरी 2014 से प्रति घरेलू कनेक्शन के लिए सब्सिडी प्राप्त सिलेंडरों की आपूर्ति सीमा 9 से बढ़ाकर 11 कर दी है और वर्ष 2014 15 के लिए यह सीमा 12 की गयी है. मोइली ने बताया कि सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 किए जाने से प्रति वर्ष अनुमानत: 3801 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.