शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक मजबूत, निफ्टी 8,700 अंक पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 155 अंक की बढत के साथ खुला. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,700 अंक के स्तर को छू गया. विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकडों से पहले निवेशकों में भरोसे की वजह से बाजार में तेजी का रूख दिखाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 12:21 PM

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 155 अंक की बढत के साथ खुला. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,700 अंक के स्तर को छू गया. विदेशी कोषों के सतत प्रवाह तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकडों से पहले निवेशकों में भरोसे की वजह से बाजार में तेजी का रूख दिखाई दिया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 155.50 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढत के साथ 28,216.64 अंक पर मजबूत खुला.

इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 273.41 अंक टूटा था. धातु, पीएसयू, एफएमसीजी तथा वाहन सहित सभी खंडों के सूचकांक उपर चल रहे थे। इसी तरह निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 37.40 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढत के साथ 8,735 अंक पर पहुंच गया. ब्रोकरों ने कहा कि आज कारोबार बंद होने के बाद आईआईपी के आंकडे आने हैं जिससे बाजार में तेजी आयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकडे गुरवार व थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकडे शुक्रवार को आएंगे

Next Article

Exit mobile version