मुंबई : लगातार तीन कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 21 अंक से अधिक बढ़कर 28,082.34 अंक पर पर बंद हुआ. धातु, उपभोक्ता टिकाउ और आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में थोड़ी मजबूती रही. वृहत आर्थिक आंकडा आने से पहले निवेशकों ने सौदों का दायरा बढाया. अगस्त का आईआईपी आंकड़ा आज देर शाम जारी होने से पहले निवेशकों ने लिवाली की. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में दूसरे दौर की परिचर्चा में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के उपर बढ़त से भी घरेलू बाजार को बल मिला. हालांकि, अवकाश के कारण प्रत्येक वृद्धि के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की.
शेयर बाजार कल दशहरा और बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर बंद रहेंगे. जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अवकाश के कारण घरेलू बाजार में रुख हल्का रहा. सीमित दायरे में कारोबार हुआ लेकिन बढ़त के साथ बंद हुआ. निवेशकों की आज जारी होने वाले आईआईपी आंकड़े पर नजर है. साथ ही इस सप्ताह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तथा थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर भी उनकी नजर है. इस सप्ताह दूसरी तिमाही के परिणाम पर भी निवेशकों का ध्यान होगा जो इस सप्ताह से शुरू हो रहे हैं.’
तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ 28,144.28 अंक पर खुला और एक समय 28,216.64 अंक तक चला गया. लेकिन अंत में यह 21.20 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,082.34 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन सत्रों में इसमें 273.41 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.20 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,708.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,745.80 से 8,703.95 अंक के दायरे में रहा. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच धातु शेयरों की मांग रही.
धातु शेयरों में टाटा स्टील 2.71 प्रतिशत की बढत के साथ 417.40 रुपये, वेदांता 2.36 प्रतिशत बढ़कर 199.40 रुपये जबकि हिंडाल्को 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 160.65 रुपये पर पहुंच गया. वैश्विक स्तर पर शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.45 प्रतिशत मजबूत हुआ. वहीं जापान तथा हांगकांग वित्तीय बाजार आज अवकाश के कारण बंद थे. यूरोप के प्रमुख बाजारों जर्मनी, ब्रिटेन तथा फ्रांस में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.