दुनिया का अकेला देश होगा भारत, जिसकी जीडीपी वृद्धि दहाई अंक में होगी : राजनाथ

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में भारत दुनिया का एकमात्र देश होगा जिसकी जीडीपी दर दहाई अंक में पहुंच जाएगी. राजनाथ ने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘सीना ठोंककर कह सकते हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 10:44 PM

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में भारत दुनिया का एकमात्र देश होगा जिसकी जीडीपी दर दहाई अंक में पहुंच जाएगी. राजनाथ ने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘सीना ठोंककर कह सकते हैं कि सारी दुनिया में किसी भी देश की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है. भारत के सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का भरोसा अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों ने व्यक्त किया है.’

उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पांच प्रतिशत से बढकर 7.9 प्रतिशत हो गयी है. हमने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून बनाया. इसके लागू हो जाने के बाद देश की जीडीपी की दर में दो प्रतिशत की अपने आप बढोतरी हो जाएगी. ‘इसके बाद भारत दुनिया का अकेला देश होगा जिसकी जीडीपी दहाई अंक में होगी.’

राजनाथ ने कहा कि भारत के पास 371 बिलियन डालर विदेशी मुद्रा भंडार है. विदेशी मुद्रा भंडार लबालब भरा हुआ है. सारी दुनिया मानती है कि यदि निवेश करना है तो स्वाभाविक उपयुक्त जगह (मोस्ट फेवरेट डेस्टिनेशन) भारत है. अमेरिका और चीन में भी इतना निवेश नहीं हुआ, जितना भारत में हुआ.’ उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी निष्ठा लगन और कठोर परिश्रम से जिम्मेदारी निभा रहे हैं और भारत का मस्तक किसी भी सूरत में झुकने नहीं देंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version