8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल-सितंबर में 26 प्रतिशत, प्रत्यक्ष कर 9 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली : सरकार के राजस्व संग्रह में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में मिली-जुली वृद्धि हुई है. जहां अप्रत्यक्ष कर संग्रह 26 प्रतिशत बढा वहीं प्रत्यक्ष कर में नौ प्रतिशत की हल्की वृद्धि हुई. कुल प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर संग्रह सितंबर के अंत में 7.35 लाख करोड़ रुपये रहा जो 2016-17 के […]

नयी दिल्ली : सरकार के राजस्व संग्रह में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में मिली-जुली वृद्धि हुई है. जहां अप्रत्यक्ष कर संग्रह 26 प्रतिशत बढा वहीं प्रत्यक्ष कर में नौ प्रतिशत की हल्की वृद्धि हुई. कुल प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर संग्रह सितंबर के अंत में 7.35 लाख करोड़ रुपये रहा जो 2016-17 के 16.26 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य का लगभग आधा है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.64 प्रतिशत बढ़कर 8.47 लाख करोड़ रुपये जबकि अप्रत्यक्ष कर 10.8 प्रतिशत बढकर 7.79 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा है.

अप्रैल-सितंबर के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह 3.27 लाख करोड़ रुपये जबकि अप्रत्यक्ष कर संग्रह 4.08 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. व्यक्तिगत आयकर तथा उत्पाद शुल्क संग्रह में अच्छी वृद्धि से कर संग्रह बढा. प्रत्यक्ष कर में कंपनी कर तथा व्यक्तिगत आयकर शामिल हैं. वहीं अप्रत्यक्ष कर में उत्पाद शुल्क, सेवा कर तथा सीमा शुल्क शामिल हैं. कंपनी आयकर (सीआईटी) संग्रह अप्रैल-सितंबर में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 9.54 प्रतिशत बढा जबकि व्यक्तिगत आयकर में 16.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

हालांकि रिफंड को समायोजित करने के बाद सीआईटी में शुद्ध वृद्धि 2.56 प्रतिशत जबकि व्यक्तिगत आयकर में 18.60 प्रतिशत की बढोतरी हुई. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 86,491 करोड़ रुपये रिफंड किये गये जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 26.99 प्रतिशत अधिक है. सितंबर 2016 तक अग्रिम कर संग्रह 1.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया जो 12.12 प्रतिशत वृद्धि को बताता है. केंद्रीय उत्पाद शुल्क संग्रह अप्रैल सितंबर की अवधि में 46.3 प्रतिशत बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा. इस अवधि में शुद्ध सेवा कर संग्रह 22.1 प्रतिशत बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं 2016-17 के पहले छह महीनों में सीमा शुल्क संग्रह 4.8 प्रतिशत बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें