पेटीएम की त्यौहारी सेल बुधवार से, 100 करोड़ के कैशबैक की पेशकश
नयीदिल्ली : त्यौहारी मौसम का फायदा उठाने के लिए मोबाइल भुगतान एवं वाणिज्य मंच पेटीएम की महाबाजार सेल कल से शुरू करेगा. इस दौरान उसने अपने मंच पर पंजीकृत विभिन्न विक्रेताओं के माध्यम से 100 करोड़ रुपये तक के कैशबैक की घोषणा की है. कंपनी के उपाध्यक्ष सौरभ वशिष्ठ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दीवाली […]
नयीदिल्ली : त्यौहारी मौसम का फायदा उठाने के लिए मोबाइल भुगतान एवं वाणिज्य मंच पेटीएम की महाबाजार सेल कल से शुरू करेगा. इस दौरान उसने अपने मंच पर पंजीकृत विभिन्न विक्रेताओं के माध्यम से 100 करोड़ रुपये तक के कैशबैक की घोषणा की है.
कंपनी के उपाध्यक्ष सौरभ वशिष्ठ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दीवाली भारत में खरीदारी का सबसे बड़ा मौसम है और पेटीएम इस साल अपने ऑफरों से इसमें और अधिक खुला जोड़ने जा रहा है.’ विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी के मंच पर देशभर में करीब 1.3 लाख व्यापारी पंजीकृत हैं जिसमें से 10,000 कारोबारी करीब 100 करोड़ रुपये के कैशबैक की पेशकश करेंगे. इसके अलावा वह सात क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहकोें को अपनी सुविधाएं प्रदान करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.