439 अंक गिर कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 135 अंक लुढका

मुंबई : सेंसेक्स आज 439.23 अंक लुढककर 27,643.11 अंक परएवं निफ्टी 135.45 अंक गिरकर 8,573.35 अंक पर बंद हुआ. आज बीएसइ टॉप 100 में सबसे ज्यादा टूटा. बाजार में यह डेढ़ प्रतिशत से अधिक की कमजोरी है. आज सेंसेक्स पर 1900 से अधिक शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बाजार का दोपहर का हाल मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 9:41 AM

मुंबई : सेंसेक्स आज 439.23 अंक लुढककर 27,643.11 अंक परएवं निफ्टी 135.45 अंक गिरकर 8,573.35 अंक पर बंद हुआ. आज बीएसइ टॉप 100 में सबसे ज्यादा टूटा. बाजार में यह डेढ़ प्रतिशत से अधिक की कमजोरी है. आज सेंसेक्स पर 1900 से अधिक शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

बाजार का दोपहर का हाल

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट आयी है. दोनों अहम सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी लगभग डेढ़ प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. दोपहर एक बजे के आसपास सेंसेक्स 400 अंक तक नीचे चला गया. एक बजे के बाद सेंसेक्स 395 अंक गिर कर 27686 अंक पर और निफ्टी 124 अंक गिर कर 85841 अंक पर कारोबार कर रहा है. आज सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स के शेयर टूटे हैं. इसके शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, जी लिमिटेड, अडानी पोर्ट, टाटा डीवीआर के शेयर सबसे ज्यादा गिरने वाले दिग्गज स्टॉक में शामिल है. वहीं, चढ़ने चाले शेयरों में ओएनजीसी, इन्फोसिस, सिप्ला, हीरोमोटो कॉर्प के शेयर हैं.


बाजार का सुबह का हाल

गुरुवार को त्योहारों की छुट्टी के बाद बाजार खुलने पर भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. सेंसेक्स ने जहां 150 अंक की कमजोरी के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी 50 अंक की गिरावट के साथ खुला. आज आइटी शेयरों को छोड़ अधिकतर शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार खुलने के अगले ही कुछ मिनटों में सेंसेक्स 249 अंक तक नीचे लुढक गया, जबकि इस समय तक निफ्टी 77 अंक तक नीचे गिर कर 8631 अंक पर कारोबार कर रहा था. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 231 अंक गिर कर 27850 अंक पर कारोबार कर रहा था.

बीएसइ पर आज सबसे ज्यादा कमजोर बीएसइ 100 सूचकांक व बीएसइ 200 हैं. आज बाजार में टाटा स्टील, एसीसी, एशियन पैंट, सिप्ला व हिंडाल्को टॉप परफॉर्मर बने हैं, जबकि भारतीय एयरटेल, रिलायंस, अदानी पोर्ट, एनटीपीसी, ग्रासिम टॉप लूजर बने हैं.

Next Article

Exit mobile version