गंगाजल के बाद पोस्ट ऑफिस से मिलेगी दाल

नयी दिल्ली : भारतीय पोस्ट ऑफिस सेवा अब लोगों को दाल उपलब्ध करवायेगी. सरकार ने यह फैसला राज्य सरकारों के दाल खरीददारी में सुस्ती को देखते हुए किया है. सरकार ने त्यौहार के मौसम में लोगों को उचित मूल्य पर दालों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डाक नेटवर्क के माध्यम से रियायती दालों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 4:02 PM

नयी दिल्ली : भारतीय पोस्ट ऑफिस सेवा अब लोगों को दाल उपलब्ध करवायेगी. सरकार ने यह फैसला राज्य सरकारों के दाल खरीददारी में सुस्ती को देखते हुए किया है. सरकार ने त्यौहार के मौसम में लोगों को उचित मूल्य पर दालों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डाक नेटवर्क के माध्यम से रियायती दालों को वितरित करने तथा बफर स्टॉक से अधिक मात्रा में चना जारी करने का फैसला किया है.

यह फैसला उपभोक्ता मामलों के सचिव श्री हेम पांडे की अध्यक्षता में संपन्न आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर अंतर मंत्रालयी समिति में लिया गया.इस समिति ने आवश्यक वस्तुओं मुख्यत: दालों की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा की और सुझाव दिया कि राज्यों में सरकारी आउटलेट के अभाव में डाक नेटवर्क का उपयोग वितरण के लिए किया जाना चाहिए.

बैठक में बताया गया कि अब तक 500 खरीद केंद्र खोले जा चुके हैं और जहां किसानों को चेक या बैंक हस्तांतरण प्रणाली के माध्यम से तुरंत भुगतान किया जा रहा है. सरकार ने चालू सत्र में 50,000 मीट्रिक टन खरीफ दालों की खरीद का लक्ष्य रखा है. इस बैठक में कृषि, खाद्य, वाणिज्य, राजस्व, एमएमटीसी, नैफेड आदि मंत्रालय/विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version