हैदराबाद : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शुरुआती दिनों में जबरदस्त लोकप्रिय रही कार मारुति-800 अब बीते जमाने की बात हो जायेगी. कंपनी ने इस मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है. मारुति-800 ने लाखों मध्यम वर्गीय परिवारों का कार की सवारी करने का सपना पूरा किया है.
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक सीवी रमन ने कहा, यद्यपि कार का उत्पादन बंद कर दिया गया है, इसके कल-पुरजे अगले 8-10 साल तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.