प्राइस वार! एयरसेल दे रहा है 24 रुपये में 1जीबी 3G डेटा
मुंबई : रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों में प्राइस वार शुरू हो चुकी है जिसमें अब एयरसेल का भी नाम जुड़ गया है. एयरटेल के बाद अब एयरसेल ने 24 रुपये की दर से 1जीबी 3G डेटा देने की घोषणा की है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.इस […]
मुंबई : रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों में प्राइस वार शुरू हो चुकी है जिसमें अब एयरसेल का भी नाम जुड़ गया है. एयरटेल के बाद अब एयरसेल ने 24 रुपये की दर से 1जीबी 3G डेटा देने की घोषणा की है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले 329 रुपये का रीचार्ज करना होगा जिसमें उपभोक्ताओं को 28 दिनों के लिए 2जीबी 3G डेटा दिया मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 1GB 3G डेटा के लिए सिर्फ 24 रुपये ही पेड करना होगा.
एयरसेल फिलहाल ये ऑफर बिहार-झारखंड, कोलकाता, असम, चेन्नई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के उपभोक्ताओं को ही उपलब्ध करायेगी. इस संबंध में एयरसेल के चेन्नई सर्किल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता कीमतों कि चिंता किए बगैर इंटरनेट का उपयोग करें.
गौरतलब है कि तीन दिनों पहले ही जिओ की ही तर्ज पर एयरटेल ने भी तीन महीनों तक नए ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड डाटा देने का ऐलान किया है. एयरटेल न सिर्फ फ्री डाटा देने की तैयारी में है बल्कि अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपडेट करके 100 mbps की स्पीड देने की भी तैयारी कर रहा है. इतना ही नहीं एयरटेल के एक प्लान के अनुसार उपभोक्ताओं को 1 जीबी 4जी इंटरनेट पैक पर अतिरिक्त 14 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा. इसका अर्थ है कि उपभोक्ताओं को 1 जीबी की कीमत में 15 जीबी 4जी डाटा मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक के पास 4जी स्मार्टफोन और एयरटेल की 4जी सिम होनी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.