26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 8674 पर निफ्टी

मुंबई : हफ्ते केतीसरे कारोबीरी सत्रकेदौरान बुधवार को भारतीय शेयर बाजारकी शुरुआत मामूलीगिरावट के साथ हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.13 अंक गिरकर 28047.75 के स्तर पर और निफ्टी 3.40 अंक टूट कर 8674.50 के स्तर पर कारोबार करतादिखा. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 09:45 बजे 9.57 अंकों यानि 0.03फीसदी कीगिरावट के […]

मुंबई : हफ्ते केतीसरे कारोबीरी सत्रकेदौरान बुधवार को भारतीय शेयर बाजारकी शुरुआत मामूलीगिरावट के साथ हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.13 अंक गिरकर 28047.75 के स्तर पर और निफ्टी 3.40 अंक टूट कर 8674.50 के स्तर पर कारोबार करतादिखा. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 09:45 बजे 9.57 अंकों यानि 0.03फीसदी कीगिरावट के साथ 28,041.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टीइसीवक्त 1.20 अंक यानि 0.01फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 8,679.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इससे पहले मजबूत वैश्विक रख के बीच जोरदार लिवाली सेमंगलवारको बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 521 अंक की लंबी छलांग के साथ 28,051 अंक पर पहुंच गया. यह पांच महीने में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. इसी के अनुरुप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक के स्तर को पार कर गया. सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 28,000 अंक के स्तर को पार कर 28,064.39 अंक तक गया. अंत में यह 520.91 अंक या 1.89 प्रतिशत की बढत के साथ 28,050.88 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी ने भी 8,600 अंक के स्तर को फिर पाया और अंत में यह 157.50 अंक या 1.85 प्रतिशत की बढत के साथ 8,677.90 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें