12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार दूसरे बाजारों को छोड़ देंगे पीछे : गोल्डमैन साक्श

नयीदिल्ली : भारत में कंपनियों के लाभ की वृद्धि दर में चालू वित्त वर्ष में सुधार की उम्मीद है और वे इस मामले में क्षेत्र के अन्य देशों की कंपनियों को पीछे छोड़ देंगी, लेकिन निकट भविष्य में उनके लाभ की वृद्धि देश की वास्तविक आर्थिक वृद्धि से कम ही बने रह सकती है. वैश्विक […]

नयीदिल्ली : भारत में कंपनियों के लाभ की वृद्धि दर में चालू वित्त वर्ष में सुधार की उम्मीद है और वे इस मामले में क्षेत्र के अन्य देशों की कंपनियों को पीछे छोड़ देंगी, लेकिन निकट भविष्य में उनके लाभ की वृद्धि देश की वास्तविक आर्थिक वृद्धि से कम ही बने रह सकती है.

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन ने आज अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि वास्तविक जीडीपी में मजबूत वृद्धि के बीच बीएसई 200 कंपनियों के लाभ पूर्व के स्तर पर स्थिर होने को आर्थिक वृद्धि में तेजी के खिलाफ एक साक्ष्य के रूप में नहीं पेश किया जा सकता. उनका मानना है कि यह पूरी तरह से तुलना और तत्यों के स्वरूप का मामला है.

गोल्डमैन साक्श ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘‘आने वाले समय में हमारा मानना है कि वृहत आर्थिक सुधार लगातार बना रहेगा. लाभ भी तेज गति से बढेगा और भारतीय शेयर क्षेत्र अन्य बाजारों के शेयरों को पीछे छोड़ देंगे. गोल्डमैन साक्श ने कहा है कि कृषि का कम प्रतिनिधित्व तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों कीबढ़ी हुई कर्ज लागत के कारण निकट भविष्य में कंपनियों के लाभ में वृद्धि वास्तविक आर्थिक वृद्धि से कम बनी रहेगी.

लगातार पांच तिमाही के बाद पिछली दो तिमाहियों में एमएससीआई इंडिया सूचकांक में नौ प्रतिशत तथा सात प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि हुई है और यह पूरे साल के 10 प्रतिशत के अनुमान के आसपास है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें