ऑनलाइन नियुक्ति में सितंबर माह में 5 प्रतिशत की वृद्धि, बढे़ंगे रोजगार

नयी दिल्ली: एक रपट के अनुसार देश में मुख्य रूप से आईटी और आईटी संबद्ध तथा बैंक क्षेत्रों में आनलाइन नियुक्ति सितंबर महीने में पांच प्रतिशत बढी और त्यौहारों को देखते हुए परिदृश्य सकारात्मक दिखता है. सितंबर के लिये ‘नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स’ 1,888 रहा जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले पांच प्रतिशत वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 8:58 PM

नयी दिल्ली: एक रपट के अनुसार देश में मुख्य रूप से आईटी और आईटी संबद्ध तथा बैंक क्षेत्रों में आनलाइन नियुक्ति सितंबर महीने में पांच प्रतिशत बढी और त्यौहारों को देखते हुए परिदृश्य सकारात्मक दिखता है. सितंबर के लिये ‘नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स’ 1,888 रहा जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले पांच प्रतिशत वृद्धि को बताता है.

नौकरी डॉट काम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा, ‘‘जुलाई और अगस्त में क्रमश: 22 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि के बाद ऐसा जान पडता है कि सितंबर में सूचकांक थोडा धीमा हुआ है लेकिन अच्छी खबर यह है कि आईटी तथा आईटी संबंध एवं बैंक क्षेत्र जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सकारात्मक वृद्धि हुई है.” सुरेश ने यह भी कहा कि त्यौहारों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि सूचकांक अगले कुछ तिमाहियों में आगे बढेगा। रोजगार तलाशने वालों के लिये आगे अच्छा समय है.
उद्योगवार देखा जाए तो सितंबर महीने में आईटी क्षेत्र में साफ्टवेयर : साफ्टवेयर सेवाओं की वृद्धि दर 6.0 प्रतिशत रही जबकि आईटी संबद्ध तथा बीपीओ उद्योग की वृद्धि दर सितंबर में 20 प्रतिशत रही. वहीं आईटी-हार्डवेयर क्षेत्र में रोजगार में आलोच्य महीने में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट हुई है. बैंक : वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार में 25 प्रतिशत जबकि बीमा में 43 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version