14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेबिट कार्ड सेंधमारी मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे, घबरायें नहीं : वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली : डेबिट कार्ड का डेटा चोरी होने की खबरों के बीच आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसका उद्देश्य नुकसान को रोकना है. उधर, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने डेबिट कार्ड डाटा में […]

नयी दिल्ली : डेबिट कार्ड का डेटा चोरी होने की खबरों के बीच आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसका उद्देश्य नुकसान को रोकना है. उधर, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने डेबिट कार्ड डाटा में सेंध लगाने के मामले में त्वरित कार्रवाई का वादा किया. उन्होंने आज यह भी कहा कि 32 लाख से अधिक कार्ड से जुड़े डाटा में सेंध की आशंका से घबराने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट मिलने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

जर्मन सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में दास ने कहा, ‘‘ग्राहकों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि यह हैकिंग कंप्यूटर के जरिये की गयी और इसके तह तक आसानी से जाया जा सकता है…जो भी कार्रवाई की जरूरत होगी, वह त्वरित की जाएगी.’ देश के बैंकिंग क्षेत्र को प्रभावित करने वाली डाटा सुरक्षा में अपनी तरह की सबसेबड़ी सेंधमारी की घटना से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई बैंकों के 32 लाख से अधिक डेबिट कार्ड प्रभावित होने की आशंका है. डाटा में यह सेंध कुछ एटीएम प्रणालियों में साइबर मालवेयर हमले केरूप में हुई है. भारतीय स्टेट बैंक सहित अनेक बैंकों नेबड़ी संख्यामें डेबिट कार्ड वापस मंगवाए हैं जबकि अनेक अन्य बैंकों ने सुरक्षा सेंध से संभवत: प्रभावित एटीएम कार्डों पर रोक लगा दी है और ग्राहकों से कहा है कि वे इनके इस्तेमाल से पहले पिन अनिवार्यरूप से बदलें.

अब तक 19 बैंकों ने धोखाधड़ी से पैसे निकालने की सूचना दी है. कुछ बैंकों को यह भी शिकायत मिली है कि कुछ एटीएम कार्ड का चीन व अमेरिका सहित अनेक देशों में धोखे से इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि ग्राहक भारत में ही हैं.

वित्तीय सेवा विभाग में अतिरिक्त सचिव जीसी मुर्मू ने ग्राहकों को शांत करने की कोशिश करते हुए कल कहा था, ‘‘कुल डेबिट कार्ड में से केवल 0.5 प्रतिशत की सुरक्षा में सेंधमारी हुई है जबकि बाकी 99.5 प्रतिशत पूरी तरह सुरक्षित है और बैंक ग्राहकों को चिंता नहीं करनी चाहिए.’ इस समय देश में लगभग 60 करोड़ डेबिट कार्ड हैं जिनमें 19 करोड़ तो रुपे कार्ड हैं जबकि बाकी वीजा और मास्टरकार्ड हैं. नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कल कार्ड नेटवर्कों ने सभी प्रभावित बैंकों को आगाह किया है कि कुल मिलाकर 32 लाख कार्ड इस सुरक्षा सेंध से प्रभावित हो सकते हैं. इनमें से छह लाख रुपे कार्ड हैं. एनपीसीआइ भारत में सभी तरह की खुदरा भुगतान प्रणालियों का शीर्ष संगठन है.

एनपीसीआइ ने एक बयान में कहा हैै कि 641 ग्राहकों ने कुल मिलाकर 1.3 करोड़ रुपये की अवैध या फर्जी तरीके से निकासी की शिकायत की है. भारत-जर्मनी संबंधों के बारे में बात करते हुए दास ने कहा कि यूरोपीय देश की विभिन्न एजेंसियों ने 1.1 अरब यूरो की प्रतिबद्धता जतायी है.

उन्होंने कहा कि वित पोषण अक्षय ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा तथा निर्मल गंगा जैसे सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में किये जा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें